मौसम किसानों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बेमौसम बारिश से अब गेहूं और सरसों की फसल पर खतरा मंडराने लगा है। जल्द मौसम साफ न हुआ तो खेतों में गेहूं और सरसों खराब होना शुरू हो जाएगी। बृहस्पतिवार को कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने चार मार्च से सात मार्च तक बारिश की आशंका जताई थी। बृहस्पतिवार को बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। दोपहर एक बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। सबसे अधिक बारिश दन्नाहार क्षेत्र और करहल क्षेत्र में हुई। करहल क्षेत्र में ओलावृष्टि होने के चलते सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
मैनपुरी में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, किसान परेशान