कोल्ड स्टोरेज लूटने से पहले पुलिस ने पकड़े बदमाश, खुला आर्यावर्त बैंक डकैती का राज

आंवलखेड़ा में 29 जनवरी को आर्यावर्त बैंक में एटा के गैंग ने डकैती डाली थी। पुलिस ने मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर यह खुलासा किया है। उनसे लूट की रकम में से 75 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। दो बदमाश भागने में सफल रहे। ये बदमाश तीन साल पहले एटा और मैनपुरी में बैंक में भी डकैती डाल चुके हैं।


बरहन के आंवलखेड़ा स्थित आर्यावर्त बैंक में 29 जनवरी को पांच बदमाशों ने डकैती डाली थी। यहां से 3.10 लाख रुपये लूट ले गए थे। बैंक प्रबंधक राकेश बाबू माहेश्वरी ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की कई टीम बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास में लगी थीं।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को सूचना मिली कि बदमाश गांव रूपधनु में एसएस कोल्ड स्टोरेज को लूटने वाले हैं। पुलिस ने रूपधनु नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दो बाइकों पर आते पांच बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन पकड़ लिए, जबकि दो भाग गए।