हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान बृहस्पतिवार को अधिक उम्र की छात्रा (36) को हाईस्कूल में प्रवेश देकर इंटर तक की परीक्षा में शामिल कराने का मामला उजागर हुआ। डीआईओएस ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर करते हुए स्कूल व छात्रा से सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है।
अमेठी तहसील के जोगा अंबरपुर स्थित रामजस उमा माध्यमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी की उम्र अधिक देख डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने जांच शुरू की तो जिम्मेदारों की बड़ी मनमानी सामने आई। स्कूल प्रधानाचार्य ने डीआईओएस को गुमराह करने की कोशिश की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि महिला को शपथ पत्र के आधार पर कक्षा में प्रवेश दिया गया था। दस्तावेजों की जांच के दौरान छात्रा ममता सिंह का प्रवेश 2016 में हाईस्कूल में शपथपत्र के आधार करते हुए हाईस्कूल उत्तीर्ण होने के बाद इंटर में संस्थागत के रूप में पंजीकृत कर परीक्षा में शामिल होने की बात पता चली।
नियम विरुद्ध छात्रा का प्रवेश होने के बाद डीआईओएस ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित करते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। प्रधानाचार्य व छात्रा से आधार कार्ड, शपथ पत्र की कॉपी, नामांकन प्रति समेत सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। डीआईओएस ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद स्कूल की मान्यता प्रत्याहारित कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
344 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
बोर्ड परीक्षा के चौदहवें दिन पहली पाली में गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी में पंजीकृत 435 में छह तो दूसरी पाली में समाज शास्त्र में पंजीकृत 5,496 में 338 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा काट लिया। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी या कमी की शिकायत नहीं मिली है। बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को पहली पाली में इंटरमीडिएट के शस्य विज्ञान तथा दूसरी पाली में फल एवं खाद्य संरक्षण विषय की परीक्षा होगी।
मदरसा बोर्ड परीक्षा से 220 विद्यार्थियों ने किया किनारा
गौरीगंज (अमेठी)। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। परीक्षा के अंतिम दिन सात केंद्रों पर आयोजित मुंशी, मौलवी, कालिम अरबी, फारसी प्रथम व द्वितीय में पंजीकृत 1,588 परीक्षार्थियों में 220 ने परीक्षा से किनारा काट लिया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के वक्फ निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान कहीं भी शुचिता प्रभावित होने का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया। सचिव के निर्देश पर संकलित उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए निर्धारित केंद्र भेजा जाएगा। जहां मूल्यांकन के बाद परीक्षा परिणाम जारी होगा।