एकलव्य स्टेडियम में बुधवार को ताजनगरी की महिलाओं और छात्राओं ने 'लार्जेस्ट सेल्फ डिफेंस लेसन' का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के सदस्यों के समक्ष 50 से अधिक स्कूल, कालेजों की छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स जुटीं। 7401 नारी शक्ति सेल्फ डिफेंस की पाठशाला शामिल हुईं। इस तरह आगरा में ब्राजील में वर्ष 2010 में बना लार्जेस्ट सेल्फ डिफेंस लेसन में 2212 लड़कियों का रिकॉर्ड टूट गया।
पिंक बेल्ट की ओर से आयोजित और अमर उजाला के सहयोग से एकलव्य स्टेडियम में विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए सुबह आठ बजे से ही विभिन्न स्कूल, कॉलेजों की छात्राओं और उनकी शिक्षिकाओं व अभिभावकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के सदस्य भी नए रिकॉर्ड की मॉनीटरिंग करने में लगे हुए थे। सुबह 10 बजे तक स्टेडियम में हजारों छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षिकाएं और अभिभावकों के कारण मैदान लगभग भर चुका था।