स्कूल-कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वायड के साथ ईगल मोबाइल भी तैनात

सएसपी बबलू कुमार ने खबर को गंभीरता से लेते हुए स्कूल-कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वायड के साथ ईगल मोबाइल को भी तैनात कर दिया। यूपी-100 की टीम ने स्कूलों में जाकर छात्राओं को महिला पॉवर लाइन 1090, चिल्ड्रन हेल्पलाइन 1098 और यूपी 100 के बारे में जानकारी भी दी।

पुलिस की टीमों ने आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज, आवास विकास, होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय बालूगंज में चेकिंग की। कॉलेज के आसपास घूम रहे युवकों से पूछताछ की। देहात में भी इसी तरह चेकिंग कराई गई।