खुद को कमरे में बंद कर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, परिवार में मच गई चीख-पुकार

आगरा के थाना सदर क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने खुद को कमरे में बंद करने के बाद गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन आत्महत्या बता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच कर रहा है। 


 

थाना क्षेत्र के नगला पदमा निवासी 21 वर्षीय कर्मवीर पुत्र मुन्नालाल ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद परिजन ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वो मौके की ओर दौड़े। कमरा अंदर से बंद होने के कारण परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो युवक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। 

परिजनों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ा। आनन-फानन में कर्मवीर को एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। कमरे से तमंचा और कारतूस का खोखा मिला है। 

युवक ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि सुबह तक सबकुछ ठीकठाक था, लेकिन कर्मवीर ने उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, वो लोग खुद नहीं जानते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का मामला है। जांच की जा रही है।