दोस्ती का दर्दनाक अंतः युवती से संबंध में आई थी दरार, हत्या के बाद खून से सने थे दोस्त के हाथ

किशनी थाना क्षेत्र के कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव हिरौली में युवती से संबंध के चलते दोस्त ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह युवक का शव गांव के बाहर आलू के खेत में पड़ा मिला था। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव का पोस्टमार्टम कराया।


ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार दुर्वेश का शव अर्द्धनग्न हालत में पड़ा था। सिर पर धारदार हथियार के निशान थे। इसके साथ ही प्राइवेट पार्ट पर भी धारदार हथियार के निशान थे। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्वेश और भूरा दोनों अच्छे दोस्त थे। भूरा प्राइवेट नौकरी करने के लिए गांव से बाहर चला गया। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था।


दुर्वेश फसल की कटाई के ठेके लिया करता था। इस काम में वह गांव की महिलाओं और पुरुषों को भी रोजगार देता था। इसी बीच उसके संबंध गांव की युवती से हो गए। ग्रामीणों ने अनुसार दुर्वेश केे युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भूरा गुस्सा में आ गया और वारदात को अंजाम दे दिया।